Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

योगी बाबा के मैदान में खेला गया फस्ट ओपन प्राइजमनी शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच


 


हल्दी,बलिया । फस्ट ओपन प्राइजमनी शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन मैच सुनील पांडे अधिवक्ता की अध्यक्षता में बबुआपुर -सोनवानी  स्थित श्री योगी बाबा के मैदान में रविवार के दिन खेला गया। उद्घाटन मैच द्वाबा एकादश बनाम जनाड़ी तथा सोनबरसा बनाम बसरिकापुर के बीच खेला गया।उद्घाटन मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह तथा आशुतोष शंकर सिंह,ग्राम प्रधान गायघाट ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

प्रथम मैच में द्वाबा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 59 रन बनाए, जवाब में पिच पर उतरी जनाड़ी की टीम ने 48 रन पर ऑल आउट हो जाने के कारण द्वाबा एकादश ने 11 रन से जीत हासिल की। वही सोनबरसा व बसरिकापुर के बीच मैच में सोनबरसा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 08 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाया तो जवाब में उतरी बसरिकापुर की टीम ने 07 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर विजय प्राप्त की। मैच में मैन ऑफ द मैच द्वाबा एकादश टीम के छोटकन तथा बबसरिकापुर की टीम के प्रिंस को दिया गया। मैच के एंपायर अंशु सिंह,मंटू खरवार, स्कोरर डब्लू अंसारी तथा उद्घोषक विनोद कुमार मिश्रा व चंद्रभान राय रहे। इस मौके पर ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी पिंटू मिश्रा,संपूर्ण व्यवस्थापक विक्रम पांडेय ,सेक्रेटरी मदन मोहन यादव, पप्पू गुप्ता,अजीत उपाध्याय,पवित्र सिंह,संतोष यादव,सुभाष मिश्रा,विजय पांडेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी ने बताया कि सोमवार के दिन भी 10:00 बजे सुबह से बहेरी बनाम रेवती तथा कदम चौराहा बनाम सहतवार के बीच मैच खेला जाएगा।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments