संकट मोचन हनुमान मंदिर बिचलागढ़ के जीणोद्धार के पश्चात प्रधान झंडा लगाने से पूर्व नगर में निकला झंडा जुलूस
रेवती (बलिया) नगर के बिचलागढ़ स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के जीणोद्धार के पश्चात 13 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित सात दिवसीय सर्व देवता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के पूर्व प्रधान झंडा लगाने के लिए नगर में गाजा बाजा के साथ झंडा जुलूस निकाला गया।
संकट मोचन मंदिर सेवा समिति व त्यागी जी महराज के नेतृत्व में जुलूस मंदिर से प्रारंभ होकर नया पोस्ट आफिस, उत्तर टोला, बुढ़वा शिव मंदिर, दुर्गा माता के स्थान,बीज गोदाम,काली माता मंदिर,थाना,बस स्टैंड दखिन टोला के रास्ते भ्रमण करते हुए अपने स्थान पर पहुंचा। जुलूस में नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, सभासद भोला ओझा, नारायण जी सिंह, मनोज सिंह, विवेक सिंह, राजू पांडेय आदि शामिल रहें।
पुनीत केशरी
No comments