ख्वाहिश थी बेटी से मिलने की, मौत से हुआ दीदार
बलिया। लालगंज मार्ग स्थित बैरिया थाना क्षेत्र के शीत गृह चांदपुर के सामने बाइक के धक्के से बिहारी मिश्रा (70) निवासी मून छपरा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया था। मुरारपट्टी निवासी संगीता पाठक पत्नी आनंद पाठक ने मोर्चरी हाउस जाकर शव की पहचान की। इसके बाद अज्ञात बाइक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि बिहारी मिश्रा विकलांग थे। अपनी ट्राई साइकिल से मून छपरा से अपनी बेटी संगीता पाठक से मिलने मुरादपट्टी जा रहे थे, तभी दुर्घटना चांदपुर शीत गृह के सामने हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
By-Dhiraj Singh
No comments