बैरिया पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपी को गिरफ्तार कर किया न्यायालय के सुपुर्द
बलिया : सोनबरसा में शनिवार को हुई चाकू बाजी की घटना में चार आरोपियों में से तीसरे आरोपी को भी बैरिया पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया के जमीन के विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी की घटना में जयराम पासवान बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसमें चार लोग प्रभु नाथ पासवान, धर्मावती पासवान, मनोज पासवान, रोनित पासवान आरोपी थे। प्रभुनाथ पासवान व धर्मावती पासवान को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मनोज पासवान को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। अब केवल रोनित पासवान फरार चल रहे हैं। पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments