मंगलवार से गायब दो किशोरियां वाराणसी कैंट स्टेशन से जीआरपी ने किया बरामद, जाने किशोरियों ने क्या बताया
बलिया : बैरिया के एक गांव से विगत मंगलवार को रहस्यमय ढंग से गायब दो किशोरियों को गुरुवार की शाम राजकीय रेलवे पुलिस वाराणसी कैंट स्टेशन से कस्टडी में ले लिया।
उल्लेखनीय है कि दोनों की किशोरिया क्रमशः 13 वर्ष व 15 वर्ष अपने घर से मंगलवार को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। दोनों के परिजनों ने बुधवार को बैरिया थाने में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों किशोरियों का फोटो व अन्य दस्तावेज पुलिस पोर्टल पर डाला था। जिसके जरिए दोनों किशोरियों की वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने पहचान कर अपने हिरासत में ले लिया, और इसकी सूचना बैरिया पुलिस को दिया। बैरिया पुलिस के साथ वाराणसी पहुंचकर दोनों किशोरियों के परिजनों ने दोनों को अभिरक्षा में लेकर शुक्रवार को बैरिया थाने ले आई। जहां आवश्यक पूछताछ व लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने दोनों किशोरियों को दोनों के परिजनों को सौंप दिया।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि देर तक सोने के लिए मां के डाट पर एक किशोरी घर से भाग गई थी। जबकि दूसरे को घरेलू काम नहीं करने पर मां ने डाटा था। जिससे वह भी नाराज होकर घर से चली गई थी। दोनों की मुलाकात सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जहां से दोनों एक साथ पवन एक्सप्रेस पड़कर वाराणसी चली गई थी। जहां जीआरपी ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
By- Dhiraj Singh
No comments