जाने कहां कहां लगाया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का चौपाल
मनियर, बलिया । शासन के मंशा के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का चौपाल निर्धारित तिथी मंगलवार को विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत रामपपुर के पंचायत भवन पर व पनीचा में एक व्यति के दरवाजे पर विधायक केतकी सिहं की उपस्थिती में लगाया गया ।चौपाल के दौरान उपस्थित जनता के बीच विधायक ने सरकार कि योजनाओ को एक एक कर गिनाया व उनके उपर विधिवत प्राकाश डाला गांव की जनता व किसान को सरकार किस तरह से लाभ सिधे पहुचा रही है वह भी चौपाल में बताया गया विधायक ने बताया कि डोन के माध्यम से किसान यदि अपने खेत मे यूरीया खाद का छिड़काव कर अधिक उपज पैदा करने का लाभ मिलने ,गांव के विकास के लिए छोटे छोटे प्लान्ट लगाये जाने व गांव में आज तक सरकार ने कितना आवास उपलब्ध कराया कहां से कहां तक नाली व सड़क बनायी गयी आगे सरकार की क्या मंशा है के उपर विधिवत प्रकाश डाला गया साथ ही विधायक ने जनता की समस्याओ से भी रूबरू हुई इस मौके पर विडियो मनियर इरसाद अहमद ,प्रधान अफताब आलम , प्धान रमावती देवी सचिव जयराम यादव, सचिव विवेक पांडेय सहित गांव के संभ्रात व्यति मौजुद रहे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments