ठंड से बचाव हेतू नगर पंचायत में जलाएं गए अलाव
रेवती (बलिया) जिलाधिकारी बलिया रविन्द्र कुमार के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशाशी अधिकारी रामबचन यादव की देखरेख में नगर पंचायत कार्यालय स्थित अस्थाई गोवंश केंद्र, बीज गोदाम के समीप रैन बसेरा,
हनुमान मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,खुदादीन अखाड़ा,बीचलागढ हनुमान मंदिर, रामलीला मैदान,बस स्टैंड, थाना आदि के समीप नागरिकों को ठंड से राहत देने के लिए अलाव जलवाए गए । इस दौरान नगर पंचायत के गणेश रावत, राजकुमार चौहान आदि कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments