सिचाई करने के विवाद में भाइयों में मारपीट : दोनों पक्षों से महिला समेत चार लोग घायल
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में सोमवार को दोपहर गेहूं की खेत में सिंचाई के लिए पानी को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में चले लाठी डंडे से एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार बहादुरपुर कारी गांव निवासी राजा यादव अपने गेहूं की खेत में नहर की नाली से सिचाई कर रहे थे। कतिपय कारणों से नाली का बांध टूटकर लल्लन यादव के खेत में पानी चला गया। इसी बात को लेकर दोनों पट्टीदारों के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से चले लाठी डंडे से एक पक्ष के राजेश यादव (33) पुत्र राम प्रवेश यादव, राजा यादव (60) पुत्र रामचीज यादव व दूसरे पक्ष के लल्लन यादव (45)पुत्र रामचीज यादव व मंशा देवी (42 ) पत्नी लल्लन यादव घायल हो गए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments