गरीबों के लिए समर्पित है भाजपा सरकार : पवन गुप्ता
समाजसेवी ने वितरित कराया गैस सिलेंडर
दुबहर । क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती बयासी के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं मदद संस्थान के संस्थापक सदस्य पवन गुप्ता ने अपने आवास पर रविवार की शाम गांव की 23 महिलाओं में उज्ज्वला योजना के तहत ओम साई किरण गैस वितरण एजेंसी नगवा के माध्यम से सिलेंडर, चूल्हा, रेगुलेटर आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया । इस पुनीत कार्य के लिए ग्रामीणों ने उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पवन गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से अनेक गरीब लोगों को लाभ मिल रहा है । इसके लिए उन्होंने भाजपा के प्रदेश एवं केंद्र सरकार के दूरगामी सोच को सलाम किया ।इस मौके पर मुख्य रूप से सतीश चंद्र कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष राहुल कुमार मिश्रा, जनाड़ी के प्रधान विनोद पासवान, सुरेंद्र यादव, राहुल कुमार खरवार, पप्पू सिंह ,अंकित सिंह,परशुराम यादव, श्यामलाल, सत्येंद्र कुमार,डबलू चौबे धीरज गुप्ता आदि रहें। उज्ज्वला योजना के तहत गांव की प्रियंका ठाकुर, रजिया खातून, सीमा देवी, शकुंतला देवी ललिता देवी उषा देवी, आरती देवी, कल्पना मिश्रा, देवंती देवी सहित सभी महिलाओं के चेहरे गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर पाकर मुस्कान तैर गई ।
रिपोर्ट : -नितेश पाठक
No comments