कलावती देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों में कंबल का वितरण
हल्दी। वाईबीएन पब्लिक दोपही अगरौली में रविवार को विद्यालय के संस्थापक की मां स्वर्गीय कलावती देवी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। वाईबीएन पब्लिक स्कूल में रविवार को इस अवसर पर विद्यालय परिवार की मैनेजिंग डायरेक्टर सपना यादव ने करीब ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इसके पूर्व सुंदरकांड का पाठ व धार्मिक गीत सुदामा यादव के द्वारा गाया गया। इस अवसर पर वाईबीएन संस्थान के सदस्य लक्ष्मण यादव , शशि यादव, जयशंकर प्रसाद, अरविंद मिश्रा ,कमलेश यादव, राजेन्द्र यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments