मोटे अनाजों से निर्मित व्यंजनों की लगी प्रदर्शनी
रेवती (बलिया) स्थानीय ब्लाक के रजौली ग्राम सभा स्थित दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जननायक चंद्रशेखर विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस पर मोटें अनाजों से निर्मित प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व विद्यालय के लोकपाल डा गणेश पाठक, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक अनुरूद्ध सिंह द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डा पंकज सिंह ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री पाठक ने मोटे अनाजों की उपयोगिता तथा छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के टिप्स दिए। इसके पूर्व गृह विभाग द्वारा मोटे अनाजों से निर्मित लगीं विभिन्न स्टाल का अवलोकन कर काफी मंत्र मुग्ध हुए। भूगोल, वाणिज्य संकाय के अलग अलग स्टालों की प्रदर्शनी के संबंध में छात्रों से जानकारी ली। कार्यक्रम के अंत में विश्व विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए तथा सर्वोच्च दस में स्थान लाने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य डां श्री ने कार्यक्रम आयोजन कराने में महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मीयों सहित छात्र छात्राओं के प्रति आभार प्रकट किया।
पुनीत केशरी
No comments