पूर्व प्रधान प्रतिनिधी के माता का निधन
मनियर, बलिया । क्षेत्र के भेखरीया गांव के पुर्व प्रधान प्रतिनिधी मंटु सिहं की माता व सी आर पी एफ में सन् 1988 में हवलदार पद पर सहिद हुए स्व० कृष्णा सिह की पत्नी स्व० कलावती देवी 75 वर्ष का निधन सोमवार की देर रात होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी निधन का समाचार मिलते ही संत्वना देने वालो का ताता लगा रहा परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार उनका अन्तिम संस्कार गंगा तट पर बुधवार को किया जायेगा । मुखाग्नी एकलौते पुत्र मंटु सिह करेगे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments