बिजली की अघोषित भारी कटौती, आपूर्ति में दुर्व्यवस्था के कारण उपभोक्ता परेशान
बलिया : बिजली की अघोषित भारी कटौती आपूर्ति में दुर्व्यवस्था के कारण बिजली उपभोक्ता अजीज आ गए हैं। उपभोक्ताओं की बात ना तो अवर अभियंता सुनने को तैयार हैं, नहीं अधिशासी अभियंता। बिजली आनापूर्ति की स्थिति पिछले सरकारों के कार्यकाल को स्मरण दिल दिया है। जहां एक सप्ताह दिन में तो एक सप्ताह रात में बिजली रहती थी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्र ,तहसील मुख्यालय पर,20 घंटे, जिला मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने की बात काफी दिनों से कर रही है।किंतु ग्रामीण क्षेत्र में आज के समय में दिन-रात मिलाकर 5 से 6 घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल पा रही है। शाम होते बिजली कट जा रही है। मिट्टी तेल उपलब्ध नहीं होने के कारण चारों तरफ अंधेरा काम हो जा रहा है। वही प्रातः बेला भी बिजली की आपूर्ति बिजली विभाग ठप कर दे रहा है। फोन लगाते लगाते उपभोक्ता थक जा रहे हैं। बिजली विभाग उपभोक्ताओं की बात सुनने को तैयार नहीं है। इस संदर्भ में पूछने पर अवर अभियंता विनोद भारद्वाज का कहना है कि मौसम की बेरुखी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।
By- Dhiraj Singh
No comments