सरकार गरीब वंचितों को उनका हक देने के लिए कृत संकल्पित : वीरेंद्र सिंह मस्त
➡️ 318 लाभार्थियों को दिया गया आवास प्रमाण पत्र
रतसर (बलिया) गरीबों व वंचितों को अपना घर मुहैया कराने के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा रविवार को नपं के पंचायत भवन के पास प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मस्त ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब वंचितों को उनका हक देने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता घर घर दस्तक दे । इस अवसर पर 318 लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र दिया गया । उपस्थित लोंगो के मांग पर सांसद द्वारा नगर के सरस्वती भवन से कन्या जी के पोखरे तक सड़क निर्माण व बीका भगत पोखरे के परिसर में रैन बसेरा बनवाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में उपेंद्र पाण्डेय विजय कुमार गुप्ता सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर देवानंद सिंह टुनटुन उपाध्याय योगेश राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विकास योजनाओं के संदर्भ में लोंगो को जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments