अब इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक मंगलवार को लगेगा नसबंदी शिविर
बलिया : सोनबरसा में निर्माणाधीन सँयुक्त चिकित्सालय के बगल अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में प्रत्येक मंगलवार को नसबन्दी कैम्प का आयोजन किया जाएगा । जिसमे दूरबीन विधि से नसबन्दी किया जाएगा। मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ विजयपति तिवारी द्वारा सीएमएस डॉ आरके सिंह को पत्र निर्गतकर बताया गया है कि उक्त नसबन्दी कैम्प के लिए डॉ अभिषेक कुमार, स्टॉप नर्स पुरुष राकेश कुमार यादव, स्टॉप नर्स महिला बेबी देवी व वार्ड ब्वॉय प्रदीप कुमार पांडेय की ड्यूटी लगाई गई हैं। सीएचसी सोनबरसा के अधीक्षक व 100 बेड अस्पताल में तैनात अधिकारी डॉ रोहन कुमार गुप्त ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन थियेटर के अभाव के चलते केवल नसबंदी ऑपरेशन किया जाएगा बाकी तरह का ऑपरेशन 100 बेड के अस्पताल शुरू होने पर किया जाएगा।
By- Dhiraj Singh
No comments