अज्ञात कारणो से लगी आग में आधा दर्जन से अधिक बकरियां झुलस कर मरी
मनियर, बलिया । क्षेत्र के बड़सरी जागीर के हरिजन बस्ती में बुधवार की देर रात करीब 11 बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी मड़हे मे लगी आग से उसमें बधी आठ बकरियाँ झुलस कर मर गई। हो हल्ला होने पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबु पाया गया तब तक मड़हे में रखा सारा समान जल कर राख हो गया।मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति भोला राम का पूरा परिवार खाना खाकर सो गया। अचानक रिहायशी मड़हे धू धू कर जलने लगा। देखते ही देखते पास में शिवजी राम के मड़हे में आग पकड़ लिया। हो हल्ला पर पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तब तक दोनों लोगों के मड़हे जलकर राख बन गया। जिसमें शिवजी राम के मड़हे में बंधी 8 बकरियाँ जल कर मर गई। वहीं रिहायशी मड़हे में रखा सारा समान भी जल गया। आग कैसे लगी इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि रिहायशी मड़हे में दौड़ाए गए बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी है। वहीं परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments