प्रधानमंत्री योजना के नए आवासों का हुआ भूमि पूजन
रेवती (बलिया) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर पंचायत रेवती में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए आवासों का वार्ड नं 8 में शिवकुमारी देवी,14 में लक्ष्मीना देवी तथा 15 में सोनू साहनी के आवासों का भूमि पूजन के साथ लाभार्थियों को अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा प्रमाण पत्र किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नगर में अब तक 2300 आवास पात्र लाभार्थियों को दिया जा चुका है। शेष पात्र लाभार्थी चयनित किए जाने हैं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव, सीएलटीसी आतिफ खान,डीसी अभिनव सिंह,जेई विपिन यादव, वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा, सभासद घूरा राजभर, रामपरसन चौहान आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments