Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक ही रात में दो चोरीया होने से हड़कम्प

 


 मनियर, बलिया । कड़ाके की ठण्ड शुरू होते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है।चोरो ने एक ही रात मोबाइल की दुकान व गल्ला व्यवसायी के गोदाम से चोरी करने में सफल रहे। पिड़ित पक्षो ने पुलिस  को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।मिली जानकारी के अनुसार  मनियर कस्बा में रविवार की रात चोरों ने परशुराम स्थान स्थित सोनू इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल सेंटर के प्रोपराइटर अभिजीत गुप्ता की दुकान से दुकान का ताला चटका कर दुकान में रखे नगदी लगभग 40 हजार व 20-25 ग्राहकों का स्मार्ट फोन चुरा कर ले जाने में सफल रहे। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा पाया। वहीं दूसरी घटना मनियर बस स्टैंड के समीप ओम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अरविन्द गुप्ता के गोदाम से चोरों ने करकट तोड़कर करीब 5 बोरी मसूर जिसकी कीमत करीब 12 हजार रूपये चुराने में सफल रहे। अरविन्द जब सुबह अपने गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम से चोरी की घटना देख सन्न रह गए। दोनों पिड़ित पक्षो ने थाने पर चोरी की घटना की तहरीर देकर उचित कारवाई की गुहार लगाई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments