सहतवार नगर के समाजसेवी रायबहादुर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
रेवती( बलिया) नगर पंचायत सहतवार के समाजसेवी व शिक्षक स्व. राम बहादुर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि विधायक केतकी सिंह व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी फोटो प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि स्व. सिंह शिक्षक के साथ समाजसेवी भी थे। वे असहायों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे।
इस अवसर पर विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू द्वारा सैकड़ों कमजोर असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतू कम्बल वितरित किया गया। इस दौरान समाजसेवी अजय सिंह, धर्मनाथ सिंह,रंजन सिंह , शिवजी सिंह, प्रभुनाथ सिंह, दीपक सिंह,दिलीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
पुनीत केशरी
No comments