Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

याद किए गए सपा जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव व जिला सचिव राजेंद्र पांडेय



मनियर, बलिया । सपा के जिला अध्यक्ष स्व०राज मंगल यादव एवं जिला सचिव स्व० राजेंद्र पांडेय के विगत दिनों लखनऊ में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार  को नगर पंचायत मनियर में सपा के बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष व अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य उदय बहादुर सिंह के आवास पर शोक सभा एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की गई ।इस मौके पर संकल्प सिंह एवं उदय बहादुर सिंह ने विचार व्यक्त किया। संकल्प सिंह ने कहा कि मृदुल  स्वभाव के होने के कारण हम लोग जो भी कहते थे वह जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव सहर्ष स्वीकार कर लेते थे ।






उदय बहादुर सिंह ने कहा कि राज मंगल यादव एवं राजेंद्र पांडे के निधन से पार्टी को अपूर्णनीय क्षति हुई है ।पूरा जनपद शोककुल है। समाजवादी संगठन को मजबूत करने मे दोनो लोगो की अहम भुमिका थी हम लोगो ने एक इमनदार व सच्चे सिपाही खो दिया  इन दोनों लोगों के रास्ते पर चलना ही इनके  प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र मणिक ,प्रमोद कुमार जायसवाल उर्फ मोदी,रामदेव यादव ,उमेश राय, विजेंद्र सिंह , महंत दास ,उपेंद्र पटेल, पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव, पूर्व प्रधान एजाज अहमद, मंजूर अहमद ,हरेंद्र सिंह ,सभासद कुंदन सिंह , पूर्व प्रधान कंचन यादव, भरत पासवान सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता उदय बहादुर सिंह एवं संचालन नगर अध्यक्ष शिवनारायण राय ने किया।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments