मेरे लिए सरप्राइज से कम नहीं था पहला गीत ही हिट होनाः ममता
बलियाः मशहूर बॉलीवुड सिंगर ममता शर्मा ने कहा कि मां से मुझे संगीत की दुनिया में आने की प्रेरणा मिली। दबंग फिल्म का गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई‘ जैसे हिट गाने से बॉलीवुड में कदम रखी ममता ददरी मेले के भारतेन्दु मंच पर अपनी प्रस्तुति से पूर्व मीडिया से रूबरू थीं।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ददरी मेले में परफार्मेन्स देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पहली बार इस क्षेत्र में आने के लिए आयोजन मंडल की आभारी हूं। ममता ने कहा कि म्यूजिक की दुनिया में आने की प्रेरणा मां से मिली। मां को भी संगीत का काफी लगाव था और वह घर पर ही म्यूजिक सीखती थीं। जागरण, आर्केष्ट्रा के रास्ते बॉलीवुड में कदम रखीं ममता ने कहा कि दबंग फिल्म के गाने को आवाज देना मेरे लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। बॉलीवुड में पहला गाना ही हिट हो जाना मेरे लिए सौभाग्यशाही रहा। इसके बाद कई ललित पंडित, विशाल शेखर, अनु मलिक जैसे सुप्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर का आशीर्वाद मिला और ‘फेविकोल से‘, ‘टिंकु जिया‘, अनारकली जैसे कई हिट गीतों को गाने का अवसर मिला। कुछ भोजपुरी गीतों की चर्चा करते हुए ममता ने कहा कि भोजपुरी भी मुझे काफी अच्छी लगती है। एकाध भोजपुरी गीत भी की हूं। अभिनय की दुनिया में जाने को लेकर ममता ने साफ किया कि अभिनय काफी मुश्किल भरा है। इसलिए मुझे म्यूजिक में ही अपना बेस्ट करना है।
By- Dhiraj Singh
No comments