प्रकाश सिंह (अखिल) का चयन निर्वाचन आयोग में होने की सूचना पर क्षेत्र में जश्न का माहौल
बलिया : प्रकाश सिंह (अखिल) का चयन निर्वाचन आयोग में होने की सूचना पर क्षेत्र में जश्न का माहौल। महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलनछपरा के अध्यापक मनजीत सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह (अखिल) का चयन निर्वाचन आयोग में होने की सूचना आते हैं गांव में जश्न का माहौल है गांव के लोगों का कहना है कि प्रकाश शुरू से ही अपने नाम के अनुसार शिक्षा में भी होनहार था उल्लेखनीय की प्रकाश सिंह की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर दलन छपरा दोकटी में हुई थी हाईस्कूल व इंटर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा में हुआ था। ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किए थे। कर्मचारी चयन आयोग एसएससी की परीक्षा 2023 में चौथी रैंक आई है । असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (निर्वाचन आयोग) में हुआ है प्रकाश सिंह ने जागरण से बताया कि लगन से किया गया मेहनत सफलता की मंजिल तक निश्चित रूप से पहुंचना है। युवाओं को मेहनत लगन व ईमानदारी से करना चाहिए।
By- Dhiraj Singh
No comments