एपेक्स स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
बलिया : गड़वार क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल में कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के बच्चों के लिए खेल महोत्सव का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया जा रहा है। यह खेल महोत्सव 19 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होकर 23 दिसंबर 2023 तक चलेगा। इस खेल महोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक और शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र उपाध्याय के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र उपाध्याय तथा विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय और प्रधानाचार्य आर.एन. सर के द्वारा मां सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन किया गया। मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी अतिथि गण का माल्यार्पण करके एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में भाग ले रहे गंगा जमुना सरस्वती और नर्मदा सदन के प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
जिसका नेतृत्व विद्यालय के ध्वज एवं अपने सदन ध्वज के साथ क्रमशः हेड बॉय रितेश सिंह, गंगा सदन के कप्तान प्रथमेश पांडे, यमुना सदन की कप्तान आरती कुमारी, सरस्वती सदन की कप्तान सलमा खातून और नर्मदा सदन की कप्तान अमृता सिंह ने किया। मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि जी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। खेल महोत्सव के संयोजक और विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित सभी अतिथि गण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष चौहान सर ने किया।
By- Dhiraj Singh
No comments