बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ
गड़वार (बलिया) रविवार को " दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार अभियान के साथ प्राथमिक विद्यालय बंगला, बनकटा में बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना अनिवार्य है। ब्लाक में 24000 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन बूथ पर लक्षित 13725 बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई गई। वहीं 11 से 15 दिसम्बर तक घर-घर जाकर दवा की खुराक सेवन कराया जाएगा। वहीं इस अभियान में छूट गए बच्चों को 18 दिसम्बर को ट्रांजिट टीम द्वारा दवा की खुराक दी जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए 91 बूथ तथा 45 टीमें लगाई गई है। एक टीम में तीन कर्मचारी पोलियो की खुराक से आच्छादित करने का कार्य करेंगे। अभियान में बीसीपीएम अनिल कुमार, डब्लूएचओ मानिटर आरिफ यूनीसेफ से प्रतीक राय,आंगनवाड़ी नीलम एवं आशा कार्यकर्ता सुरमिला देवी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments