मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री ने जिला प्रशासन को दिया है धन्यवादः सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त
बलिया : सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि मोटे अनाज की खेती का क्षेत्रफल देश में सबसे अधिक बलिया लोकसभा में हुुआ है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने यहां के जिलाधिकारी व सीडीओ की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करने को कहा है। गर्व की बात है कि यह बात संसद में हुई है और संसद की कार्यवाही में यह दर्ज है। यह जिला प्रशासन के अलावा सभी जनप्रतिनिधियों की रूचि का परिणाम है। हर ब्लॉक में मुफ्त बीज वितरण की भी देन है। सांसद मस्त ने जोर देकर कहा कि अब यह जरूरी है कि मोटे अनाज का प्रयोग भी अधिक से अधिक लोग करें और स्वस्थ रहें। सांसद ने कहा कि मोटे अनाज के प्रोडक्ट को बाहर भेजने के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर व्यवसायिक हब बनाया जा रहा है। बलिया मोटे अनाज के दृष्टिाकोण से महत्वपूर्ण जनपद बनने जा रहा है।इस बैठक की शुरुआत सांसद ने मोटे अनाज के उपयोग के साथ की और
कार्यक्रम कि समाप्ति पर सभी को मोटे अनाज से बना खाना खिलाया गया।जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और अधिकारियों से अपील किया कि बैठक की सभी बिंदुओं का अक्षरसः पालन करते हुए अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ आये।
By- Dhiraj Singh
No comments