डोनेट से प्राप्त पैसे से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का कर रहा हू कार्य : निर्भय नारायण सिंह
रेवती (बलिया) मेरे परिवार में 23 लोग आईएस, पीसीएस व अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सभी के वेतन से प्राप्त अंशदान से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का कार्य शुरू किया हूं। उपरोक्त बातें क्षेत्र के दुधैला ग्रामवासी मुरादाबाद में एडीआरएम रेलवे के पद पर कार्यरत निर्भय नारायण सिंह ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं। बताता कि यह कार्य इस लिए आवश्यक है कि अच्छे लोग समाजिक सरोकार से संबंधित कार्य से मुंह मोड़ ले रहें हैं।दो माह के अंदर 12 ग्राम सभाओं में वहां के सम्मानित लोगों के माध्यम से आम व आवला के 15 सौ वृक्ष का पौधरोपण का कार्य कर चुका हूं। साथ ही संबंधित लोगों से इसके संरक्षण का संकल्प भी दिलवा रहा हूं ।
पुनीत केशरी
No comments