Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक रेवती के नारायण जी यादव अध्यक्ष व शहाबुद्दीन अंसारी मंत्री चयनित

 


रेवती (बलिया) बीआरसी केंद्र रेवती परिसर पर आयोजित उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बलिया से संबद्ध शिक्षक संघ ब्लाक रेवती के चुनाव में नारायण जी यादव अध्यक्ष व शहाबुद्दीन अंसारी मंत्री चयनित किए गए। 

पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व चुनाव अधिकारी जिला मंत्री राधेश्याम पांडेय द्वारा उपस्थित शिक्षकों से पर्चा खरीदने व नामांकन करने की अपील करने के समय सीमा समाप्त होने तक अध्यक्ष पद हेतू मात्र नारायण जी यादव व मंत्री पद हेतू शहाबुद्दीन अंसारी का एक एक पर्चा दाखिल किया गया। चुनाव अधिकारी द्वारा जांच के उपरांत दोनों के क्रमशः अध्यक्ष व मंत्री पद पर चयनित किए जाने की घोषणा की गई। चुनाव पश्चात शिक्षा उन्नयन गोष्ठी व बच्चों को निपुण बनाने संबंधी आयोजित गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने विस्तार से अपने विचार रखे। इस दौरान गिरीश कुमार, संजय गोंड, महेश यादव, कृष्णा गुप्ता,रीता गुप्ता आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं । कार्यक्रम के अंत में नव चयनित अध्यक्ष नारायण जी यादव ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।


पुनीत केशरी

No comments