Accident news in Ballia : ई रिक्शा और ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच लोग घायल
बलिया : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कर्ण छपरा गांव के सामने बिहार से गुरुवार की सुबह लाल बालू लेकर आ रहे ट्रैक्टर से ई रिक्शा टकरा जाने के कारण ई रिक्शा चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि निकटवर्ती छपरा जनपद के रिवील गंज बाजार निवासी रामकृपाल गुप्त सहतवार स्थित अपने रिश्तेदारी में बुधवार की देर शाम मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहीं से गुरुवार की सुबह अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे,की राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर उक्त दुर्घटना कर्ण छपरा गांव के सामने हो गई। जिसमें राम कृपाल गुप्ता 40 वर्ष के अलावा उनके छोटे भाई राजकिशोर गुप्ता 35 उनकी पत्नी शांति देवी 32 वर्ष व पुत्र दीपक 15 वर्ष, चालक राजेश यादव 25 वर्ष घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज सोनबरसा अस्पताल में हो रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजन बेहतर इलाज के लिए अपने साथ छपरा ले गए।
By- Dhiraj Singh
No comments