बैरिया सीओ ऑफिस के सामने मंगलवार को हुई मारपीट मोटरसाइकिल की छीना झपटी के मामले में बैरिया पुलिस ने दर्ज की चार अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर
बलिया : बैरिया सीओ ऑफिस के सामने मंगलवार को हुई मारपीट मोटरसाइकिल की छीना झपटी और उसे क्षतिग्रस्त करने के मामले में बैरिया पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ पीड़ित के तहरीर पर अपराध संख्या 1860/2023 धारा 323, 504, 506 व 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
इस संदर्भ में एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि खोरी पाकड़ गांव निवासी योगेश चंद्र राय पुत्र उदय शंकर राय ने तहरीर दिया है कि कुछ दिन पूर्व हमलावरों की एक बारात में नाच को लेकर कहा सुनी व मारपीट हो गई थी। उसी के रंजिश में मंगलवार को उक्त दबंग युवकों ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय बैरिया के सामने मारपीट की।मोटरसाइकिल की छिना झपटी मे मेरी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।एसएचओ ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments