बच्चों को पल्स पोलियों का ड्राप पिलाकर अधीक्षक ने किया अभियान का शुभारंभ
रेवती (बलिया) सीएचसी अधीक्षक डा. दिनेश सिंह के नेतृत्व में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ सीएचसी रेवती पर बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर किया गया। तत्पश्चात क्षेत्र भ्रमण कर सीएचसी अधीक्षक ने क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर स्थापित पल्स पोलियो प्वाइंट का जांच किया। अधीक्षक ने आमजन से अपील किया कि देश से पोलियो को मुक्त कराना है। आप सभी अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की ड्राप अवश्यक पिलायें। सोमवार से पल्स पोलियों टीम डोर टू डोर जाकर बच्चों को पल्स पोलियों ड्राप देंगी। इस मौके पर डा.बद्री राज यादव, फार्मासिस्ट संदीप शर्मा, एएनएम समीक्षा सिंह,सरसीज वर्मा,विनोद मिश्रा,शिवांशु सिंह,अभय यादव,लालजी सिंह आदि रहे।
पुनीत केशरी
No comments