थाने के सामने खड़े ट्रक दे रहे जानलेवा हादसों को दावत, प्रशासन मौन
गड़वार (बलिया) गड़वार- रतसर मार्ग पर थाना के सामने पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक वर्षों से यमराज बनकर खड़े हैं। पुलिस द्वारा सड़क पर खड़ा किए गए ये ट्रक आवागमन में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही दुर्घटना को भी दावत दे रहे हैं। यही नही इसी सड़क पर एक पुराना युकेलिप्टस का पेड़ भी कई महीनों से गिरा पड़ा है जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस ने सड़क दुर्घटना, पशु तस्करी आदि मामलों में कई वाहनों को पकड़ रखा है। पशु तस्करों को तो कानून के हवाले कर दिया लेकिन ट्रक सहित अन्य वाहनों का निस्तारण नही होने से अधर में लटका हुआ है। थाने में जगह की कमी के कारण पकड़े गए ट्रकों को थाने के सामने गड़वार- रतसर मार्ग पर खड़ा कर दिया है। इन ट्रकों के खड़ा होने से सड़क का आधा हिस्सा पर अतिक्रमण है। सड़क पर अतिक्रमण होने से आवागमन में परेशानी होती है। कभी- कभी तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सड़क के एक लेन के आधे हिस्से पर कब्जा जमाए ट्रकों के पास कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। वहीं सड़क पर गिरे पेड़ से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। थाना प्रभारी से लोगों ने मांग की है कि खड़े ट्रकों को कही सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराएं साथ ही सड़क पर गिरे सुखे पेड़ को भी वहां से हटा दिया जाए ताकि सड़क पर अतिक्रमण न हो और कोई दुर्घटना न हो सके।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments