Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सैदपुर फीडर पर माले कार्यकर्ताओ ने विभिन्न सवालो के लेकर ज्ञापन सौपा

 



 मनियर, बलिया । क्षेत्र के घोघा स्थित विद्युत उपकेन्द्र सैदपुर पर बिजली विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली बिल वसूली करने , गरीबों का कनेक्शन काटने आदि  सवालों को लेकर भाकपा माले नेता श्री राम चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को सुल्तानपुर के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ  उक्त विद्युत उपकेन्द्र पर एक दिवसिय धरना देकर संबोधित ज्ञापन विभाग के कर्मचारी राजीव कुमार को  सौंपा। माले नेता श्रीराम चौधरी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर सरकार पूंजीपतियों का करोड़ों रुपए का बिजली बिल माफ कर सकतीं हैं तो गरीबों का भी बिजली बिल माफ करना होगा। अगर अधिकारियों द्वारा गरीबों का उत्पीड़न बन्द नही होगा तो भाकपा माले हजारों लोगों को लेकर बिजली विभाग कार्यालय को घेरने के लिए बाध्य होंगे। अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गरीबों का शोषण करने में लगे हुए  है। जिससे आम जनमानस त्रस्त है। गरीब, मजलूम व बेसहारा परिवार के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी शोषण कर रहे है। इस मौके पर बसन्त कुमार सिह उर्फ मुनी सिह , भाकपा माले नेता बशिष्ठ राजभर, रेखा पासवान, मुन्नी सिंह, सुरेन्द्र राम रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments