श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत मंडल प्रमुखों के यहां पहुंचा
गड़वार : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गड़वार खंड के सभी आठों मंडल रतसर, पचखोरा, जनऊपुर, विसुकिया, नारायणपाली, अमडरिया एवं गड़वार में श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से चलकर आया हुआ पूजित अक्षत शुक्रवार को मंडल प्रमुखों के यहां पहुंचवाया गया। आगामी 1 से 15 जनवरी तक वृहद अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक हिंदू परिवार में पूजित अक्षत श्री राम जन्मभूमि प्रभु राम के चित्र के साथ निमंत्रण पत्र देकर आग्रह करेंगे की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सभी माता बहनें किसी भी मंदिर मठ पर "श्री राम जय राम जय जय राम" विजय महामंत्र का 108 बार जाप कर पूजन अर्चन करेंगे और उसी दिन शाम को प्रत्येक हिंदू परिवार अपने अपने घरों में घी का दीपक जलाएंगे।अभियान के खंड संयोजक सतीश उपाध्याय एवं अभियान प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गड़वार स्थित शिव शक्ति मंदिर में माताओं द्वारा राम कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है वहीं जनमानस प्रोजेक्टर के माध्यम से अयोध्या का सीधा प्रसारण भी देखेंगे तथा एक साथ सहभोज कर अपने अपने घरों को जायेंगे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments