ग्राम प्रधानों की बैठक में आगामी चुनाव व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में हुई चर्चा
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना परिसर में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की आयोजित बैठक में आगामी चुनाव व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में सुझाव मांगा। उन्होंने कहा गरीब व असहाय लोगों को न्याय के लिए इधर उधर भटकना न पड़े इसके लिए जमीन, पारिवारिक आदि मामलों से संबंधित सूचना मिलने पर उसके निस्तारण की समय से कार्यवाही की जाएगी। इसके पूर्व थाना के एस आई द्वय राम नक्षत्र गौतम व मोतीलाल के स्थानांतरण होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। इस दौरान प्रधान विरेश कुमार तिवारी, विनय शंकर पांडेय, अर्जुन सिंह चौहान, संजय यादव,राम प्रकाश यादव, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments