बच्चो ने सड़क सुरक्षा अभियान की निकाली जागरूकता रैली
मनियर, बलिया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर के बच्चों द्वारा शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी रैली का उद्घाटन फीता काट व हरी झन्डी दिखाकर थाने के एस आई बलजीत भारद्वाज ने किया । रैली में बच्चों ने सड़क सुरक्षा अभियान के विभिन्न नारे लगाए। जैसे- मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है इतनी सस्ती ।सड़क सुरक्षा नियम को अपनाना है ,सफर कितनी दूर हो कम हेलमेट लगाना है । आदि। रैली प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर से शुरू हुई जो टी एस बंधे से होते हुए मनियर बस स्टैंड पर पहुंची एवं पुनः बस स्टैंड होते हुए प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर पर वापस पहुंची ।रैली में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनि पाल, अध्यापक गण वीरेंद्र सिंह,देवेंद्र वर्मा ,चंद्रमा मिश्रा ,ललन गुप्ता, नीरज कुमार ,इंदु मिश्रा ,गोपाल वर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments