स्वीफ्ट डिजायर कार से हिस्ट्रीशीटर तीन गो तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से दो गोवंशीय पशु बरामद
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार की रात गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले हिस्ट्रीशीटर तीन नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से स्वीफ्ट डिजायर कार व दो गोवंशीय पशु बरामद किया है। मुखबिर से सूचना मिली कि चिलकहर पूर्वी रेलवे फाटक के कुछ पहले एक सफेद कार में सड़क पर घुम रहे बछड़ों को दौड़ाकर पकड़ कर उनको रस्सी से बांधकर बेरहमी से गाड़ी में लादकर कहीं ले जाने की फिराक में है,सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा चिलकहर रेलवे पूर्वी फाटक के पास से गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर निवासी बदरूद्दीन नट पुत्र इस्लाम नट, नरही थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी आफताब खान पुत्र मुन्नन नट,गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी सहाबुद्दीन पुत्र जालिम को स्वीफ्ट डिजायर कार में दो गोवंशीय बछड़ों को लादते हुए गिरफ्तार किया जब कि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रात में हमलोग एक साथ मिलकर सड़क व सुनसान जगहों पर घुम रहे बछड़ों को पकड़ कर रस्सी से उनका पैर,मुंह, गर्दन बांधकर कार में लादकर बिहार प्रान्त में ले जाकर बेच देते है तथा उससे मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं। जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण एवं अन्य कार्य चलता है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.बृजेश सिह,हे.का.समरजीत यादव,दीपक यादव,चन्द्रशेखर चौहान एवं आशीष कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments