नैनीताल से जा रहे थे घर, रास्ते में काल ने बनाया शिकार
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर सायं नगरा रसड़ा मार्ग के पांडेयपुर चट्टी के समीप टेंपो व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते वक्त एक ने दम तोड़ दिया।
रसड़ा कोतवाली के अठीलापुरा गांव निवासी 50 वर्षीय स्वामीनाथ गुप्ता अपने परिवार के साथ नैनीताल से बेल्थरा आए थे।वहां से टेंपो रिजर्व करके अपने गांव जा रहे थे।इसी बीच पांडेयपुर चट्टी के समीप रसड़ा के तरफ से आ रही बोलेरो की टेंपो से आमने-सामने में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टेंपो सवार 23 वर्षीय रानी देवी, 60 वर्षीय मीना देवी, 35 वर्षीय संगीता देवी, 22 वर्षीय नेहा गुप्ता तथा 50 वर्षीय स्वामीनाथ गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए,जहां रास्ते में ही स्वामीनाथ गुप्ता ने दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया तथा सभी घायलों का इलाज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया।
By-Dhiraj Singh
No comments