बाजार में बिक रहा है बांडेड कंपनियों के नाम से नकली सामान
➡️ कंपनी के अधिकारी और पुलिस के छापे में पकड़ा गया नकली नाम से बिक रहा खाद्य सामग्री,केस दर्ज
गड़वार (बलिया) शुक्रवार को स्थानीय बाजार में बिक रहे भिन्न-भिन्न ब्रांडों के ओरिजनल स्टीकर लगे नकली समान को कंपनी के जांचकर्ता अधिकारी एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर एक गोदाम से बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग पांच लाख से उपर बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि ब्रांडेड कम्पनी द्वारा जिले में बिक रहे नकली समान की जांच हेतु स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी गई थी। कंपनी ने आरोप लगाया था कि जनपद में मेरी कम्पनी के नाम से फर्जी स्टीकर बनवाकर नकली समान बेचा जा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर स्थानीय बाजार में स्थित एक दुकान (गोदाम) पर छापा मार का भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। पकड़े गए सामानों में ब्रांडेड कम्पनियों के स्टीकर लगे पतंजली सरसो तेल,टाटा टी प्रीमीयम,विक्स वेपोरब,फेवीकोल, पैराशूट सहित अन्य सामान सहित स्टीकर बरामद हुए। बरामदगी करने वाली टीम में अजय कुमार पंडित जांचकर्ता अधिकारी टाटा कम्पनी लिमिटेड, हेड.कां समरजीत यादव एवं कां. जितेन्द्र पाल मौजूद रहे। पुलिस ने संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments