10 जनवरी को नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता
बलिया : नेहरु युवा केंद्र बलिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@ 2047 के सपने को साकार करने की दिशा में 10 जनवरी को नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय परिसर में दिन के 12 बजे से "विकसित भारत @2047" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।इस प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु के इच्छुक युवा निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं अथवा ईमेल nykballia1@gmail.com पर 3 मिनट के वीडियो के साथ दे सकते हैं lआवेदक बलिया जनपद का निवासी होना चाहिएl जनपद स्तर पर विजेता प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगाl राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पचास हजार,तृतीय पच्चीस हजार तथा चतुर्थ पच्चीस हजार दिया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी नेहरु युवा केंद्र के उप निदेशक कपिल देव ने दी है ।
By- Dhiraj Singh
No comments