पुलिस ने 10 वर्षीय बालक को बरामद कर परिजनों को सौंपा
हल्दी।थाना क्षेत्र बलिहार गांव से नवंबर में गायब 10 वर्षीय बच्चे को इलाकाई पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद कर सोमवार को परिजनों को सकुशल सौंप दिया।
बलिहार गांव निवासी मनबोध प्रजापति का 10 वर्षीय पुत्र राहुल प्रजापति 28 नवंबर को अचानक गायब था।बालक के पिता मनबोध प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने मु0अ0सं0 234/23 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित गुमशुदा का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया।इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की राहुल प्रजापति पुत्र मनबोध प्रजापति पुलिस को सूचना मिली कि महाराष्ट्र के जलगांव स्थित बाल संरक्षण गृह में है।इस सूचना के आधार पर उच्चाधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्रवाई के बाद उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव व कान्स्टेबल हर्षित पान्डेय ने बालक के पिता मनबोध प्रजापति को साथ लेकर किशोर न्याय बोर्ड जलगाँव महाराष्ट्र पहुंचे ,वहां से किशोर को न्यायबोर्ड को रिपोर्ट देकर गुमशुदा को अपनी संरक्षण प्राप्त किया और परिजनों को सौंप दिया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments