285 छात्र छात्राओं को मिला स्मार्ट फोन
रेवती (बलिया) प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को हाईटेक बनाने की योजना के क्रम में गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में आयोजित कार्यक्रम में 285 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण उप प्रबंधक अजीत श्रीवास्तव व प्राचार्य डा राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अपने संबोधन में प्राचार्य डा श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की योजना युवाओंको सशक्त बनाने की है। स्मार्ट फोन वितरण के नोडल अधिकारी डा काशीनाथ सिंह ने स्मार्ट फोन के इस्तेमाल के तकनीकी संबंधी जानकारी दी। इस दौरान राजीव रंजन श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र वर्मा, राकेश कुमार, अमित सिंह,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,बीर बहादुर पाल आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments