दुकानदारों ने 3 चोरों को चोरी की बैटरी के साथ पकड़ा, बैरिया पुलिस को सौपा
बलिया : बैरिया बाजार में इलाहाबाद बैंक शाखा के आसपास दुकानों से सामान चुराने वाले तीन चोरों को आज शुक्रवार को 5 बजे के लगभग दुकानदारों ने तीन चोरों को पड़कर बैरिया पुलिस चौकी प्रभारी को सौंप दिया। दुकानदारों ने चोरी की एक बैटरी भी बरामद कर ली थी, जिसे भी पुलिस चौकी पर दिया। चौकी प्रभारी ने विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों चोरों को न्यायालय के लिए चालान कर दिया।
बैरिया इलाहाबाद बैंक शाखा के आसपास खाकी बाबा के पोखरा तक के मिठाई दुकानदार भोला कुमार, गाड़ियों के सीट बनाने वाले दुकानदार मोहम्मद चांद, मोटरसाइकिल रिपेयरिंग दुकानदार ओमप्रकाश, संजय बैटरी के मालिक संजय कुमार गुप्त, मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर चलाने वाले बसंत मौर्य आदि का कहना था कि तीन दिन से रात के समय में दुकानों एवं गुमटियों का ताला खोलकर हम लोगों का सामान चुरा लिया जाता रहा है। गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात संजय बैटरी में से चोर बैटरी चुरा लिए। बैटरी चुरा कर बोर में भरकर ले जाते रात में अपने घर से पेशाब करने निकले लोगों ने देखा था, आज सुबह संजय बैटरी के दुकान के कर्मचारियों को बताया तो पीछे जाकर देख तो उक्त तीनों लोग भागने लगे शोर मचाने पर दुकानदारों ने दौड़ा कर तीनों को पकड़ लिया। चोरी कर ले जाते समय एक बैटरी भी दुकानदारों ने बरामद कर लिया। और तुरंत ही पुलिस चौकी बैरिया के चौकी प्रभारी को सूचना दी। मौके पर सिपाहियों के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी को पकड़े गए तीनों चोर अमर कुमार यादव व धनजी कुमार यादव निवासी बैरिया फाटक तथा अमित कुमार उर्फ करीमन यादव निवासी बादुरहां बैरिया को पुलिस को सौंप दिया। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि तीनों लोगों को संगत धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। रात में बैरिया बाजार में और भी ग्रस्त बढ़ा दिया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments