बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर छीना मोबाइल, 308 सहित इन संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज
बलिया । बैरिया के श्रीनगर निवासी मंटू तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी से कुछ युवकों द्वारा शुक्रवार को मारपीट करने व घायल करने के बाद मोबाइल फोन छीन लेने की घटना प्रकाश में आई है।पुलिस सम्बंधित लोगों पर हत्या का प्रयास सहित कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि तालिबपुर निवासी पीयूष सिंह,पियरौता निवासी कुणाल सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ पिछले बुधवार को अकारण मारपीट किया और बुरी तरह घायल कर दिया।दूसरी बार शनिवार को तालिबपुर फील्ड पर मंटू तिवारी को मारापीटा व उनकी मोबाइल छीन ली।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 डायल व थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना पर जबतक मौके पर पुलिस पहुचती सभी हमलावर फरार हो गए। पीड़ित के तहरीर पर धारा 308 सहित विभिन्न संज्ञेय धाराओं में पीयूष सिंह तालिबपुर व कुणाल सिंह पियरौता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।दोनों नामजद आरोपियों सहित घटना में शामिल लोगों की तलाश जारी है।जल्द इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
By- Dhiraj Singh
No comments