एचएच 31 पर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर, तीन गंभीर रुप से घायल
बलिया । जयप्रभा सेतु पर सोमवार को दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालकों ने घायलों को टैम्पो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जबकि तीसरे घायल का उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि बाइक से रामसेवक सिंह 35, शिवाधार सिंह 40 निवासी गुलरबागा थाना मांझी जिला सारण बिहार शिवनटोला आ रहे थे, जबकि मांझी थाना क्षेत्र के ही चकिया गांव निवासी संदीप सिंह 22, व उनके मौसेरे भाई दीपक सिंह 19 चांददियर से छपरा वापस लौट रहे थे। मांझी जयप्रभा सेतु से पहले दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। चारों घायलों को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया। जहां मामूली घायल संदीप सिंह का उपचार कर घर के लिए छोड़ दिया गया। वहीं गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचे उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए जिला राजकीय अस्पताल छपरा ले गए।
By- Dhiraj Singh
No comments