नेशलन हाइवे 31 पर राघव सिंह के डेरा के पास हुई चाकूबाजी की घटना में बैरिया पुलिस ने आरोपी को चाकू सहित किया गिरफ्तार
बलिया : नेशलन हाइवे 31 पर राघव सिंह के डेरा के पास शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना में शनिवार को आरोपी रविशंकर पांडेय उर्फ झलक पांडेय को बैरिया पुलिस ने जिनबाबा स्थान से गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपी के निशानदेही पर खून से लतपथ चाकू पुलिस ने नेशलन हाइवे 31 के किनारे से झाड़ियों में से बरामद कर किया है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया की शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे संजय सिंह उर्फ मोनू सिंह घर से बैरिया जा रहे थे कि राघव सिंह के डेरा के निकट नेशलन हाइवे 31 किनारे पहले से ही घात लगाकर बैठे आरोपी ने संजय सिंह पर चाकुओं में ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जब तक लोग घटना स्थल पर पहुँचते आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। घायल संजय का ईलाज बलिया सदर अस्पताल में चल रहा है।
By- Dhiraj Singh
No comments