Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर : आधा दर्जन बड़े वाहन टकराये, एक कि मौत 5 गम्भीर रूप घायल



नई दिल्ली : यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर : आधा दर्जन बड़े वाहन टकराये, एक कि मौत 5 गम्भीर रूप घायल। ग्रेटर नोएडा दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो प्वाइंट से 12 किलोमीटर पर कोहरे के कहर के चलते पांच बड़े वाहन टकरा गए।

इस हादमें एक चालक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाकर यातायात सुचारु करने में जुटी हुई है

जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात थाना दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते इंडियन पेट्रोल पम्प के पास घना कोहरा होने के कारण चलता हुआ ट्रक डिवाइडर तोड कर उपर चढ गया जिससे पीछे से आने वाले 5 ट्रक आगे पीछे टकरा गए। इसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई है, मृतक का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है।मामले में पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, हादसे में घायल हुए चार व्यक्तियों को इलाजा के लिए जिम्स अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

No comments