बाइक व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 65 वर्षीय अधेड़ की मौत
बलिया । सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भडीकरा चट्टी के समीप शनिवार की सुबह बाइक व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 65 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के डीहवा गांव निवासी इंद्रदेव राजभर उम्र 65 वर्ष अपने नाती के साथ शनिवार की सुबह पुरुषोत्तम पट्टी गांव से बाइक से अपने गांव डीहवा जा रहे थे अभी वह भड़ीकरा चट्टी के समीप पहुंचे थे कि नगरा के तरफ से आ रही बोलेरो ने सामने से बाइक में टक्कर मार दिया जिस पर सवार इंद्रदेव राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments