Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बदले लुक में थाना समाधान दिवस पर प्रस्तुत 7 मामलों में चार का हुआ निस्तारण

 


रेवती (बलिया) । प्रदेश सरकार के मंशा व पुलिस अधीक्षक देव रंजन के निर्देश पर थाना परिसर में बदलें लुक में राजस्व - जमीन से संबंधित 7 मामलों में चार का मौक़े पर निस्तारण किया गया। एक मामले के समाधान दिवस के लिए टीम गठित कर मौक़े पर समाधान हेतू भेजी गई तथा दो को नोटिस जारी किया गया। समाधान दिवस पर मौजूद एसडीएम बैरिया सुनील कुमार तथा सीओ मु उस्मान ने फरियादियों के मामलों को सुना। एस एच ओ रोहन राकेश सिंह ने बताया कि इस बार बीट के नंबर की जगह गायघाट,दत्तहा, मूनछपरा, श्रीनगर और गोपालनगर पुलिस चौकी के लिए अलग अलग स्टाइल में संबंधित एस आई,आरक्षी, लेखपाल द्वारा मामलों की सुनवाई की गई। ऊपर से नीचे स्तर के अधिकारियों को  मामलों के समाधान हेतू जिम्मेदारी तय की गई है।


पुनीत केशरी

No comments