Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशु आरोग्य शिविर में 700 छोटे बड़े पशुओं का हुआ इलाज

 


रेवती (बलिया) विकासखंड रेवती के नैना ग्राम सभा में आयोजित पशु आरोग्य शिविर में 700 छोटे बड़े पशुओं का इलाज,825 का एफएमडी डोज तथा 7 का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि लखन पासवान तथा विशिष्ट अतिथि किसान लक्ष्मण पांडेय द्वारा गो पूजन के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। 





इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी रेवती मनोज राव ने पशु पालकों को हरा चारा, पशुओं की उचित देखभाल,उनकी समय समय पर जांच आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। पशु प्रसार अधिकारी राधेश्याम विश्वकर्मा, वेटरनरी फार्मासिस्ट अरविन्द श्रीवास्तव, रविन्द्र रावत आदि कर्मी मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments