Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

Big Breaking : 5000 रुपया रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया लेखपाल, एंटी करेप्शन ने किया गिरफ्तार

 


लखनऊ। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की टीम ने बृहस्पतिवार को पचपटिया गांव से एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने यह कार्रवाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान की। जिससे प्रशासनिक अमले में भी खलबली मच गई। लेखपाल को टीम चौरी थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लेखपाल भी थाने पर पहुच गए ।


भदोही तहसील के अमवा खुर्द निवासी रामअचल राजभर ने नौ जनवरी को भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम की मिर्जापुर टीम से शिकायत दर्ज कराई थी कि बहु के नाम जमीन पट्टा होना है और लेखपाल दशरथ कुमार रिपोर्ट लगाने के नाम पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर टीम लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने के लिए लग गई। लेखपाल दशरथ कुमार अमवा के अलावा पचपटिया ग्रामसभा के भी लेखपाल है। बृहस्पतिवार को पचटिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत ज़नकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम की टीम पहुंची और लेखपाल को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया। टीम के इस्पेक्टर अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई। लेखपाल दशरथ कुमार को 5000 रुपया रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है। लेखपाल दशरथ कुमार को चौरी थाने लाया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।



By- Dhiraj Singh

No comments